सिलेबस :- बुनियादी ढ़ाँचा: ऊर्जा आदि।
10) हाल ही में एक अध्ययन रिपोर्ट से यह निष्कर्ष निकाला गया कि भारतीय ताप विद्युत् सयंत्रों का प्रदर्शन वैश्विक स्तर के प्रदर्शनों की तुलना मैं कम अच्छे हैं | कोयला आधारित ताप सयंत्रों के मुद्दों का आलोचनात्मक परीक्षण कीजिये और उसके दक्षता तथा प्रदर्शन में सुधार लाने के लिए तत्काल क्या किये जाने की जरुरत है ? (200 शब्दों में )
सन्दर्भ :- Business Standard